ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उधमसिंहनगर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के एक के बाद एक मामले सामने आ रही है, अब एक और मामला जिले के खटीमा से सामने आया है, जहां गुरुग्राम के एक कबूतरबाज ने खटीमा के एक शख्स से करीब 14,53,299 की ठगी की है, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बता दें की कंजाबाग निवासी गोविंद सिंह चुफाल ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि वह सेना से सेवानिवृत्त हैं। उनका भतीजा पूरन, उनका पड़ोसी अमित गहतोड़ी व उनका मित्र मनोज चंद भी नौकरी की तलाश कर रहे थे। नवंबर 2023 को उन्होंने एक यूट्यूव चैनल में देखा, जिसमें विदेशों में नौकरी लगवाने का दावा किया जा रहा था। उन्होंने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो विनीता पत्नी आशीष तंवर ने फोन उठाया और सेक्टर-14 गुरुग्राम स्थित अपने कार्यालय में बुलाया। पूरन अपने साथ मनोज चंद को लेकर गुरुग्राम गया।
वहां विनीता ने अपने पति आशीष तंवर निवासी साउथ दिल्ली व हाल निवासी गुरुग्राम, हरियाणा से मिलवाया और बताया कि वे लोग विदेशों में नौकरी दिलवाते हैं। उनकी बातों में आकर पूरन, अमित व मनोज चंद ने 14,53,299 रुपये दे दिए। बाद में उनके भतीजे को सिंगापुर भेज दिया। एक माह बीतने के बाद भतीजे को न तो नौकरी मिली न ही वर्क वीजा मिला, जबकि अमित को जर्मनी का फर्जी वीजा थमा दिया गया। पुलिस ने इस मामले में न्यायालय के आदेश पर आशीष तंवर, विनीता व सुनील के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।