Breaking News

“शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल का यौन शोषण, एसआई के खिलाफ केस दर्ज; जानें पूरा मामला”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- नैनीताल में महिला कांस्टेबल ने कोतवाली में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि 2022 में ड्यूटी के दौरान एसआई नरेश पंत ने उनसे नजदीकियां बढ़ाईं। शादी का झांसा देकर उनका लंबे समय तक यौन शोषण किया, महिला कांस्टेबल का आरोप है कि एसआई की वजह से उनकी शादी टूट गई और उन्हें तलाक लेना पड़ा। अब जब शादी का वक्त आया, तो एसआई ने साफ इनकार कर दिया।

कोतवाल उमेश मलिक का बयान –“महिला कांस्टेबल की तहरीर के आधार पर आरोपी एसआई नरेश पंत के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।” फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। देखना होगा कि इस मामले में पीड़िता को कब तक न्याय मिलता है।

नैनीताल में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने अपने ही विभाग के एक एसआई (सब-इंस्पेक्टर) पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला कांस्टेबल ने नैनीताल कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 2022 में ड्यूटी के दौरान एक न्यायिक संस्थान में एसआई नरेश पंत से उसकी जान-पहचान हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।

महिला कांस्टेबल ने आरोप लगाया कि एसआई ने उससे शादी का वादा किया और इसी बहाने शारीरिक संबंध बनाए। इस संबंध के चलते महिला कांस्टेबल की शादी भी टूट गई, और उसे तलाक लेना पड़ा। लेकिन अब एसआई ने शादी करने से इनकार कर दिया है।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने एसआई नरेश पंत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (धमकी देने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह घटना पुलिस विभाग में महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों के मुद्दे को फिर से उठाती है, और यह देखना अहम होगा कि जांच किस दिशा में जाती है।

 

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share