अजय अनेजा, रिपोर्टर
लालकुआं। छुट्टी पर आए पैरा मिलिट्री कमांडो से मारपीट के मामले में कोतवाली लालकुआं ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए तफ्तीस शुरू कर दी है, वही उक्त मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहा है, जो कि घटना के बाद का वीडियो है, उक्त वीडियो में दो युवक लहूलुहान अवस्था में है जो कि कमांडो एवं उसका चचेरा भाई लग रहे हैं, उक्त दोनों युवकों को उनके संबंधी समझाते नजर आ रहे हैं, जबकि दोनों युवक चोट के बावजूद नशे की हालत में लग रहे हैं। इसके अलावा कुछ और वीडियो सोशल मीडिया में डाले जा रहे हैं जो कि आइटीबीपी रोड के बताए जा रहे हैं, उक्त क्षेत्र में कमांडो की कार की तरह दिखने वाली एक कार घूमती दिखाई दे रही है, और उक्त दोनों युवक एक दुकान में भी दिखाई दे रहे हैं, इस मामले में कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र नेगी और दूसरे वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट का कहना है कि उक्त वीडियो की भी पुलिस जांच करेगी, तथा मामले में दूध का दूध और पानी का पानी किया जाएगा।
छुट्टी पर आए पैरामिलिट्री के कमांडो और उसके चचेरे भाई को बिंदुखत्ता में नशेड़ियों ने जबरन कार से उतार कर बुरी तरह अधमरा किया जिसे हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
इंद्रानगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी भूतपूर्व सैनिक इंदर सिंह के आर्मी मे सेवा दे रहे पैरा के जवान दीपक बिष्ट पर शिव मंदिर इंद्रानगर के पास शराब के नशे मे धुत युवकों के झुण्ड द्वारा धारधार हथियारों से हमला, सुशीला तिवारी अस्पताल मे चल रहा उक्त जवान का इलाज, सिर पे आयी है गहरी चोट, पिता इंदर बिष्ट ने कुछ नशेड़ियों के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की थी