Breaking News

Video: उत्तराखंड के यू-ट्यूबर बिरजू मयाल पर हमला, हालत गंभीर।

Share

साक्षी सक्सेना/ संवाददाता/ ख़बर पड़ताल 

 

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- आज दोपहर काशीपुर के हल्दुआ क्षेत्र में यू-ट्यूबर बिरजू मयाल पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमले में बिरजू मयाल के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, साथ ही उनके चेहरे पर भी सूजन देखी जा रही है।

बिरजू मयाल को पहले काशीपुर के एलडी भट्ट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है। अब कहना मुश्किल है कि ये हादसा है या फिर उनके साथ मारपीट हुई है।

बता दें कि बिरजू मयाल पिछले कुछ दिनों से सरकार, प्रशासन और निजी संस्थानों को लेकर लगातार वीडियो बना रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

मयाल पर हमले की कई तरह की बातें सामने आ रही है कुछ लोगों ने यह भी फेसबुक के माध्यम का से कहा है कि कुछ लोगों ने उनके सामने मारपीट की है हालांकि यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि कितने लोगों ने उनके साथ मारपीट की है। हालांकि खबर पड़ताल इसकी पुष्टि नहीं करता।

यह हमला किस कारण हुआ? क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है? या फिर उनकी हालिया वीडियो पोस्ट्स से जुड़ा मामला है?

Khabar Padtal Bureau


Share