

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे आए दिन इन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं अब एक और दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमे 3 शिक्षकों की मौत हो गई बता दें कि टिहरी जिले के चंबा-कोटी कॉलोनी रोड पर जाख के पास हुआ, जहां एक अनियंत्रित अल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं।
तीनों मृतक शिक्षक थे
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए तीनों लोग शिक्षक थे और ऋषिकेश से लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार काफी तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में गिरते हुए नदी में जा समाई। दुर्घटना के बाद कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
रेस्क्यू अभियान जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। राहत और बचाव कार्य जारी है।
उत्तराखंड में बढ़ते सड़क हादसे
उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसों की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में 29 मार्च को देहरादून-मसूरी रोड पर कोलूखेत के पास दिल्ली के पर्यटकों की कार के ब्रेक फेल हो गए थे। गनीमत रही कि कार पहाड़ी से टकराकर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इससे पहले, 28 मार्च को पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही एक स्कॉर्पियो कार पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शंकर फार्म के पास नहर में गिर गई थी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
27 मार्च को भी रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर कंचनपुर छोई के पास एक कार हादसा हुआ था, जिसमें एक ठेकेदार की मौत हो गई थी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।
उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसों ने सरकार और प्रशासन के लिए चिंता बढ़ा दी है। बढ़ते हादसों को रोकने के लिए सख्त नियम और सावधानी बरतने की जरूरत है।