Breaking News

बीजेपी पार्षद प्रत्याशी के भाई पर वेंडर से 3 लाख रुपये हड़पने का आरोप, प्रत्याशी ने झाड़ा पल्ला

Share

राजीव चावला/ एडिटर

ख़बर पड़ताल। रुद्रपुर नगर निगम से बीजेपी पार्षद पद के प्रत्याशी और उनके परिवार पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। ट्रांजिट कैंप के निवासी राघवेंद्र नाम के वेंडर का कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी के भाई ने उससे वेंडर के रूप में काम करवाया, लेकिन 300000 रुपये का भुगतान करने से साफ इनकार कर दिया।

पीड़ित वेंडर राघवेंद्र का आरोप है कि इस मामले में पंचायत का सहारा लेकर न्याय का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब पंचायत करने वाले खुद बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी बन गए हैं और उन्होंने भी इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है हालाकि खबर पड़ताल इस मामले की पुष्टि नहीं करता लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला यही सामने आया है।
मजदूर का सवाल: जो मेरा हक नहीं दे सकता, जनता का हक कैसे दिलाएगा
राघवेंद्र का कहना है, जो मजदूर का हक मारे, वह जनता की समस्याओं को कैसे हल कर पाएगा? उन्होंने बताया कि वह कई बार पैसे मांगने गए, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। अब चुनावी माहौल के बीच बीजेपी प्रत्याशी ने भी चुप्पी साध ली है।

चुनाव से पहले गंभीर सवाल
इस घटना ने बीजेपी प्रत्याशी की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता अब यह सोचने पर मजबूर है कि जिस व्यक्ति के परिवार पर गरीब का हक छीनने का आरोप हो, वह नगर निगम में क्या जिम्मेदारी निभा पाएगा?
वहीं, राघवेंद्र दर-दर भटकने को मजबूर है और न्याय की गुहार लगा रहा है। फिलहाल बीजेपी की ओर से इस मामले में कोई औपचारिक बयान नहीं आया है।


Share