
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– किच्छा नेशनल हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब देवरिया गांव के पास एक बाइक सवार ने पीलीभीत जा रहे कांवड़िए को टक्कर मार दी। हादसे में कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य कांवड़ियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया। सड़क पर लंबा जाम लगने से वाहनों की कतारें लग गईं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित कांवड़ियों को शांत कराने में जुट गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी बाइक सवार की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
फिलहाल पुलिस कांवड़ियों को समझाने और जाम खुलवाने में लगी है। प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।