Breaking News

जिले में ज़मीन हड़पने की खौफनाक साजिश: अपहरण कर जबरन दस्तावेजों पर कराए हस्ताक्षर!

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जिले में अनुसूचित जाति के परिवार की जमीन कब्जाने की साजिश का मामला सामने आया है आरोप है कि आरोपियों ने अपहरण कर जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए एसएसपी से शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है।

नैनीताल जिले में जमीनी धोखाधड़ी और अवैध कब्जों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हल्द्वानी में अनुसूचित जाति के एक परिवार की जमीन हड़पने के लिए कुछ लोगों ने बड़ी साजिश रची। जब पीड़ित परिवार ने जमीन नाम करने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उनका अपहरण कर जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए।

रामपुर रोड हरिपुर जमन सिंह निवासी धर्मेंद्र सिंह का आरोप है कि उनके परिवार की 8 बीघा जमीन थी, जिसमें से 5 बीघा जमीन का सौदा प्रॉपर्टी डीलर से हुआ। लेकिन बची हुई जमीन के लिए हुए समझौते की अवधि खत्म हो चुकी थी। इसके बावजूद आरोपी जमीन हड़पने की धमकी दे रहे थे।

पीड़ित धर्मेंद्र सिंह:-

“हमने जब जमीन देने से इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने हमें गालियां दीं और काले रंग की बिना नंबर की स्कॉर्पियो में जबरन उठा लिया। हमें उप निबंधक कार्यालय ले जाकर रजिस्ट्रियों और बैनामे के स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवाए गए। विरोध करने पर हमारे परिवार को गोली मारने की धमकी दी गई।”

पीड़ित परिवार ने एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा से शिकायत की, जिसके बाद हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजेश कुमार यादव, कोतवाल, हल्द्वानी:-

“पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में क्या सामने आता है और क्या प्रशासन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में सफल होता है या नहीं। फिलहाल, हल्द्वानी में जमीनी घोटाले के इस मामले ने शहरभर में हड़कंप मचा दिया है।

 


Share