ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दो लेपर्ड खाल के साथ एक आरोपित गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो खाल बरामद की गई हैं। आरोपित आनंद गिरी निवासी सूनकोट सेलाखेत थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। इससे पूर्व एसटीएफ ने दो हाथी दांत के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था।
उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दो लेपर्ड खाल के साथ एक आरोपित गिरफ्तार किया है। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह की देखरेख में एसटीएफ व वन प्रभाग देवीधुरा की टीम को वन्यजीव तस्करी की सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर टीम ने तस्कर का पीछा करना शुरू कर दिया। आरोपित आनंद गिरी निवासी सूनकोट सेलाखेत थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो खाल बरामद की गई हैं।