ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर के नानकमत्ता में हुई बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में बता दें की पुलिस ने कई महीनो से फरार चल रहे शूटर सर्वजीत सिंह पर इनाम की राशि को बढ़ाकर 2 लाख कर दिया है।
बताते चले कि 28 मार्च की सुबह साढ़े छह बजे बाइक सवार को दो सिख व्यक्तियों ने नानकमत्ता कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस वक्त वह बाहर धूप सेक रहे थे। हत्याकांड से देश प्रदेश में हड़कंप मच गया। पुलिस ने हत्याकांड में बिलासपुर यूपी निवासी अमरजीत सिंह और पंजाब के तारतरन निवासी सर्वजीत सिंह का नाम सामने आया,जबकि पुलिस ने दोनों पर एक एक लाख का इनाम घोषित कर सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी। हत्याकांड के कुछ दिन बाद ही हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ ने शूटर अमरजीत का एनकाउटर कर दिया था,जबकि सर्वजीत पांचवें माह बाद भी पुलिस के हत्थे नही चढ़ा। पुलिस ने हत्या आरोपी इनामी बदमाश सर्वजीत पर एक लाख से बढ़ाकर इनामी की राशि दी लाख कर दी। वही शुक्रवार को पुलिस की टीम पंजाब के तारातरण रवाना हुई और शनिवार को फरार शूटर सर्वजीत के घर की कुर्की की। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस ने 82 की पहले ही कारवाई कर दी थी,समयावधि निकाल जाने के बाद भी फरार सर्वजीत शूटर ने आत्मसमर्पण नही किया। पुलिस ने पंजाब जाकर कुर्की की और दो लाख का इनाम भी बड़ा दिया हैं।