ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जिला मुख्यालय रुद्रपुर मे आज एक बड़ा हादसा होते – होते बच गया। रुद्रपुर के जेसीज पब्लिक स्कूल की एक बस आज ग्राम कीरत मछली फार्म के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाली पड़े प्लाट मे जा घुसी और पलटने से बाल – बाल बची बस मे स्कूल के बच्चे बैठे हुए थे बस चालक ने घटना की जानकारी स्कूल मे देना जरूरी नही समझा।
जब बच्चे समय पर घर नही पहुंचे तब बच्चो के अभिभावको ने बस चालक से फोन पर बात की तब कही जाकर अभिभावको को घटना की जानकारी मिली और अभिभावक घटनास्थल पर पहुचे और अपने -अपने बच्चो को सकुशल पाकर राहत की सांस ली ।जब बच्चो के अभिभावको ने बस चालक से पूछा की इतनी बड़ी घटना की जानकारी आपने स्कूल मे क्यो नही दी । तो चालक का जवाब था की मेरे पास स्कूल का नम्बर नही था चालक के पास स्कूल प्रबंधन के किसी भी सदस्य का नम्बर ना होना तो हैरान करने वाली बात है । भगवान ना करे अगर कोई बड़ी घटना हो जाती तो स्कूल प्रबंधन तक सूचना कैसे पहुंचती और बच्चो की मदद कैसे होती। चालक के पास स्कूल प्रबंधन का नम्बर ना होना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है जिससे स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही साफ नजर आती है। जिम्मेदार ना जागे तो रहेगा हादसो का खतरा।