Breaking News

रूद्रपुर” में भीषण हादसा:- हाईवे पर सड़क बना रही मशीन से हुई कार की जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत और एक घायल; शहर में 2 दिन में दो बड़े हादसे।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे, बता दें की हाईवे पर एक और बड़ा हादसा हुआ है, जहां NH 87 के निर्माण कार्य में लगी गाड़ी जो, कि सड़क किनारे खड़ी थी उससे कार टकरा गई जिसमे सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें की मटकोटा मोड़ के पास सबसे ज्यादा सड़क हादसे हो रहें हैं

मृतक का नाम गोपाल मल्लिक (28) पुत्र केशव मल्लिक वार्ड 5 दुर्गा मंदिर और सोनू सरकार (26) पुत्र धरम चंद्र सरकार वार्ड चार सतसंग बिहार के सामने दिनेशपुर के रहने वाले है। घायल का नाम दीपू ढाली (26) पुत्र बाबु ढाली है।

बुधवार की रात एक बजे के करीब तीनों रुद्रपुर में अपने किसी रिश्तेदार को खून देकर कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मटकोटा मोड़ के पास इनकी कार सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गई।

रिपोर्ट:- अर्जुन कुमार/ साक्षी सक्सेना 


Share