Breaking News

रुद्रपुर” आकांक्षा ऑटोमोबाइल्स के मारुति सुजुकी कमर्शियल शोरूम में नई सुपर कैरी ईएसपी का भव्य लॉन्च।

Share

रुद्रपुर के बिलासपुर रोड स्थित आकांक्षा ऑटोमोबाइल्स के मारुति सुजुकी कमर्शियल शोरूम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मारुति सुजुकी के नए हल्के कमर्शियल वाहन “नई सुपर कैरी ईएसपी” को लॉन्च किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर के मेयर विकास शर्मा ने नई सुपर कैरी ईएसपी का अनावरण किया। इस अवसर पर शोरूम संचालकों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

मेयर विकास शर्मा:

“आज के दौर में सुरक्षा और आधुनिक फीचर्स वाले वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। मारुति सुजुकी का यह नया कमर्शियल वाहन, सुपर कैरी, निश्चित रूप से व्यवसायियों और छोटे व्यापारियों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा।”

शोरूम के मैनेजर दिव्यांशु शर्मा ने बताया कि नई सुपर कैरी पहले के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और फ्यूल एफिशिएंट है। इसमें बेहतर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें फ्रंट डिस्क ब्रेक्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और इंजन इमोबिलाइजर सिस्टम शामिल हैं। कार जैसी स्मूथ गियर शिफ्टिंग और फ्लैट सीट डिज़ाइन इसे और अधिक आरामदायक बनाते हैं।

दिव्यांशु शर्मा (शोरूम मैनेजर):

“नई सुपर कैरी ईएसपी में मिनी-ट्रक सेगमेंट में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) दिया गया है, जिससे यह वाहन और भी सुरक्षित और भरोसेमंद बन जाता है।”

इस मौके पर आकांक्षा ऑटोमोबाइल्स के एमडी वीरेंद्र मित्तल, सीईओ मुरारी चौधरी, टेरेटरी सेल्स मैनेजर निशिल डसेडा, कस्टमर केयर मैनेजर रचना चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष हरजीत राठी, व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

तो देखा आपने, कैसे यह नया वाहन छोटे और मझोले व्यवसायियों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।


Share