Breaking News

पेट में हुआ दर्द तो युवक ने खुद का कर डाला ऑपरेशन, यूट्यूब वीडियो देखकर पेट में लगाए 11 टांके, हालत गंभीर।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:–  एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पेट दर्द से परेशान एक युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर खुद ही अपना ऑपरेशन कर डाला। युवक ने मेडिकल स्टोर से सर्जिकल ब्लेड, इंजेक्शन और अन्य सामान खरीदा और अपने पेट पर चीरा लगा लिया। ऑपरेशन के बाद जब दर्द असहनीय हुआ, तो परिवार वालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर भी युवक की इस हरकत से हैरान रह गए। आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट।

ये तस्वीरें हैं मथुरा जिले के वृंदावन की, जहां 32 वर्षीय राजा बाबू ने यूट्यूब से देखकर खुद ही ऑपरेशन कर लिया। राजा बाबू कई दिनों से पेट दर्द से परेशान थे और डॉक्टरों से इलाज कराने के बावजूद उन्हें राहत नहीं मिल रही थी। आखिरकार, उन्होंने खुद ही सर्जिकल ब्लेड से अपना पेट चीरकर ऑपरेशन करने की ठानी।

डॉक्टर शशि रंजन (एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा)

“मरीज को गंभीर हालत में लाया गया था। उसने बिना किसी मेडिकल ट्रेनिंग के खुद ही अपने पेट में चीरा लगाकर ऑपरेशन कर लिया था। यह बेहद खतरनाक हो सकता था। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है, लेकिन ऐसा करना जानलेवा हो सकता है।”

वी.ओ. (वीडियो ओवर)

राजा बाबू ने ऑपरेशन के लिए खुद को इंजेक्शन लगाकर सुन्न किया और फिर पेट में 11 टांके भी लगा लिए। लेकिन जब दवा का असर खत्म हुआ, तो दर्द असहनीय हो गया और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में भर्ती कर लिया।

राहुल ठाकुर (युवक के परिजन)

“वो कई दिनों से दर्द से परेशान था। डॉक्टरों से इलाज करवाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हमें नहीं पता था कि वो इतना बड़ा कदम उठा लेगा। जब उसकी हालत बिगड़ी, तो हम उसे तुरंत अस्पताल लेकर आए।

डॉक्टरों के मुताबिक, बिना किसी उचित मेडिकल जानकारी के ऐसा कदम उठाना जानलेवा हो सकता है। राजा बाबू की हालत अब स्थिर बताई जा रही है, लेकिन यह घटना एक बड़ा सबक भी देती है कि इंटरनेट से मिली जानकारी का सही तरीके से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है।

तो आपने देखा, कैसे बिना किसी मेडिकल ट्रेनिंग के खुद ऑपरेशन करना जानलेवा साबित हो सकता था। डॉक्टरों की मानें, तो अगर समय रहते युवक को अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता, तो उसकी जान भी जा सकती थी। ऐसे में, किसी भी गंभीर बीमारी का इलाज डॉक्टरों से ही कराना चाहिए, न कि यूट्यूब से सीखकर खुद पर प्रयोग करना चाहिए।

 


Share