Breaking News

त्यागी और खुराना लोगों को गुमराह कर खा रहे जनता के हित का खाना, मिलों में पहुंच रहा सरकारी राशन, अधिकारी की भी पार्टनरशिप की आशंका; पढ़ें पूरी ख़बर और जानें क्या है मामला

Share

विधायक बेहड़ की विधानसभा में गरज क्या सिखा पाएगी सबक,

विधानसभा में उठाऊंगा पूरा मामला, जीरो टॉलरेंस में भ्रष्टाचार चरम पर : बेहड़

खबर पड़ताल ब्यूरो, रुद्रपुर। जीरो टॉलरेंस की सरकार में अब भी ऊधमसिंह नगर जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है। जिले में हर विभाग में चूक देखने को मिल रही है, वहीं खाद्यान पूर्ति विभाग में भी अजब गजब घोटाले देखने को मिल रही है। जिसकी पड़ताल हमारे द्वारा पूर्व में भी की जा चुकी है और कई खुलासे भी किये जा चुके हैं। अब इसी विभाग के नए कारनामे हमारी टीम के सामने आए हैं। जिसमें सरकार व लोगों को करोडों का चूना लगाकर फर्जीवाड़ा कर राशन घोटाला किया जा रहा है। जिससे जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार अंजान है।
बताते चलें उधमसिंह नगर जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है, जिसमें खाद्यान विभाग काफी चर्चाओं में है। बीते कई वर्ष पूर्व भी एक अधिकारी के कार्यकाल में मिट्टी तेल घोटाला हुआ और दूसरे अधिकारी के कार्यकाल में आपदा खाद्यान घोटाला जिसके बाद भी एक अधिकारी जिले में हैट्रिक लगा रहा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में हुए घोटाले के बाद अब नए खेल का आरम्भ शुरू हो गया है। पहले रुद्रपुर में त्यागी गैंग ब अब किच्छा में खुराना गैंग खाद्यान मामले में सक्रिय होता दिख रहा है। बता दें रुद्रपुर में लंबे समय से खाद्यान विभाग को लेकर त्यागी गैंग राशन घोटाले में सक्रिय दिख रहा था, जिसके बाद अब किच्छा में भी त्यागी गैंग के सक्रिय कुछ लोग, जिन्हें खुराना गैंग के नाम से जाना जाता है; वो भी सक्रिय नजर आ रहा है। जो किच्छा में भी लोगों को लाखों का चूना लगा रहा है। वहीं सूचना है कि किच्छा की एक मिल में विभाग की मिली भगत से सरकारी ट्रालियां मिल में जा रही हैं। सूचना उपरोक्त ग्राम कुरैया, दरऊ, छिनकी, आजाद नगर, सेजना, सेजनी समेत कई गांवों का राशन सरकारी ट्रालियों से SMI की मिलीभगत से एक मिल में पहुंच रहा है। वहीं इस मिल में एक सरकारी अधिकारी की भी पार्टनरशिप की बात सामने आई है। जो सिस्टम पर सवालिया निशान खड़े करते हैं। कई वर्षों से हो रहे इस प्रकरण पर जब खबर पड़ताल ने मुहिम चलाई तो अब कुछ अधिकारी, भ्रष्टाचारी व कई हमारे समाज के कुछ लोग हम पर ही भ्रष्टाचार में हमसाज होने का दबाब बना रहे है। लेकिन आपको बता दें न्यूज़ पोर्टल ख़बर पड़ताल डिजिटल प्लेटफॉर्म ने हमेशा जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर निरन्तर लोगों के साथ खड़ा रहा है और भ्रष्टाचारियों पर निरन्तर प्रहार करने का प्रयास करता रहा है। अब लोगों के हक के मुंह का निवाला छीनने वाले इस गिरोह पर भी ख़बर पड़ताल निरन्तर डटा रहेगा।

यह तो सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी।

जनता के हित के लिए ख़बर पड़ताल सदैव खड़ा था और रहेगा। यह सिर्फ जनता को साझा करने वाली जानकारी है। खाद्यान विभागों में राशन कार्ड बनने के मामले व राशन बटने के मामलों से अभी आप अंजान हैं। जो हमारे द्वारा अगले पाठ में दिखाया जाएगा कि कैसे कुछ लोग सरकारी विभाग को भिखारी बनाने की कवायत शुरू कर चुके हैं।


Share