Breaking News

*दरिंदगी की हद पार” कैंसर पीड़िता 13 साल की बच्ची के साथ बलात्कार, कीमोथेरपी से पहले खुला राज।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे, बता दें कि जहां कैंसर पीड़िता के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है पीड़िता की उम्र में महज 13 साल है, मामला आपको दहला कर रख देगा।

महाराष्ट्र के ठाणे से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। एक मासूम… सिर्फ 13 साल की बच्ची… जो कैंसर से जूझ रही थी, उसी के साथ बलात्कार जैसी दरिंदगी की गई, जब बच्ची को कीमोथेरेपी के लिए अस्पताल लाया गया, तब डॉक्टरों ने जो पाया, उसने सभी को हिला कर रख दिया। जाँच में सामने आया कि वह गर्भवती है।

जांच में सामने आया कि ये घिनौना अपराध करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसी के गांव का एक जानकार व्यक्ति था — सूरज सिंह, जिसकी उम्र 29 साल है, दो महीने पहले आरोपी ने बच्ची के परिवार को बदलापुर ईस्ट इलाके में किराए का कमरा दिलवाया। और करीब डेढ़ महीने पहले, जब घर पर कोई नहीं था… तब उसने बच्ची के साथ दो से तीन बार दुष्कर्म किया, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। बदलापुर ईस्ट थाने में उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट और बलात्कार की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी न्यायिक हिरासत में है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

“क्या समाज इतना गिर गया है कि बीमार और मासूम बच्चियां भी अब सुरक्षित नहीं रहीं? ये सिर्फ एक केस नहीं… एक सवाल है हम सबके लिए।

Khabar Padtal Bureau


Share