Breaking News

Video” कॉर्बेट पार्क में भूखे टाइगर ने किया शिकार,पर्यटकों ने बनाया वीडियो किलिंग का वीडियो देख रोमांचित हुए पर्यटक।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला पर्यटन जोन से आज सुबह सफारी पर गए पर्यटकों का रोमांच तब दुगना हो गया जब डीयर(हिरण)के एक झुंड पर एकाएक टाइगर ने हमला कर दिया और अपना शिकार किल कर दिया, कुछ ही सेकंड्स में टाइगर ने किल किया पर्यटकों के सामने अपना शिकार .यह वीडियो आज सुबह का बताया जा रहा है.

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के अलग-अलग पर्यटन जोनों से कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो हैरत में डाल देते हैं और कई बार इन वीडियो को देख सफारी पर गए पर्यटक भी सहम जाते हैं, ऐसा ही एक वीडियो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला पर्यटन जोन से सामने आ रहा है जो वीडियो आज सुबह सफारी पर गए पर्यटकों द्वारा बनाया गया है, जहां पर्यटकों की जिप्सीयां ढेला पर्यटन जोन के एक ग्रास लैंड पर डीयर्स(हिरण)के झुंडों को देख कुछ जिप्सी चालकों ने पर्यटकों को डीयर्स का झुंड दिखाने के लिए अपनी अपनी जिप्सियां देख कुछ दूरी पर रोक दी, और दूर से पर्यटक हिरणों के झुंडों को देखने लगे तभी एकाएक एक भूखा टाइगर इस झुंड पर किलिंग करने के लिए झपट पड़ा,और कुछ ही सेकंड में उसने डीयर को किल कर दिया, अपने सामने एकाएक ही हाथरस की देख पर्यटकों का रोमांस दुगना हो गया जिसका वीडियो उन्होंने अपने मोबाइल में कैद किया

जिसमे बाघ अपने शिकार को किल कर पर्यटकों के आगे से बाघ अपने शिकार को ले जाता दिखा. जिसे पर्यटकों और जिप्सी चालकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

वही इस वीडियो को लेकर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉक्टर साकेत बडोला

ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया है.डायरेक्टर ने ने इसे एक अच्छा संकेत बताया है. उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य सी प्रक्रिया है, जो बाघ के फूड चेन का हिस्सा है. बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क से इस तरह के आश्चर्य और रोमांचित करने वाले वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. जिसमें वन्यजीवों के अलग-अलग व्यवहारों के साथ ही उनके शिकार करने के साथ प्रकृति के नियमों का पता चलता है. इस बार भी बाघ ने कुछ ही सेकंड में चीतल का शिकार कर और उसे ले जाता दिखा है.


Share