Breaking News

“जीवनसाथी की तलाश में जिंदगीभर की कमाई गंवाई, मैट्रिमोनियल साइट पर साइबर ठगी का शिकार”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जीवनसाथी की तलाश में मैट्रिमोनियल साइट का सहारा लेना एक युवक को महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने युवक के खाते से लाखों रुपए उड़ा लिए। ठगी का अहसास होने पर युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने 8 महीने बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला हल्द्वानी शहर का है।

घटना का विवरण

गौजाजाली उत्तर, बरेली रोड निवासी पीड़ित युवक ने बताया कि पिछले साल उसने एक मैट्रिमोनियल साइट का एक महीने का सब्सक्रिप्शन लिया था। वह शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहा था। सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद भी उसके खाते से पैसे कटने लगे।

परेशान होकर उसने गूगल पर साइट का कस्टमर केयर नंबर खोजा और वहां फोन किया। कॉल पर मौजूद शख्स ने पैसे वापसी का भरोसा दिया और व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। युवक से कहा गया कि लिंक में अपनी जानकारी भरें, पीड़ित ने नाम, पता और बैंक डिटेल भर दी। इसके तुरंत बाद उसके खाते से दो बार में ₹4.5 लाख कट गए।

पुलिस कार्रवाई

पीड़ित ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने 8 महीने बाद मुकदमा दर्ज किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने बताया कि ठगी गई रकम का कुछ हिस्सा होल्ड करवा दिया गया है और साइबर अपराधियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

सावधानी बरतें

पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए अपील की है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किसी भी लिंक पर क्लिक करने या अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले सतर्क रहें। खासतौर पर गूगल पर खोजे गए नंबरों की वैधता की जांच करें।


Share