Breaking News

उधमसिंहनगर” खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चालक की मौके पर मौत।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर के कुंडेश्वरी इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई, यह हादसा शुक्रवार तड़के करीब चार बजे हुआ। दड़ियाल रोड स्थित धीमरखेड़ा पार का मझरा निवासी बब्बू सिंह (40) खनन सामग्री लेने कुंडेश्वरी के एक स्टोन क्रशर गया था। लौटते समय ढकिया रोड के नूरपुर मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और चालक बब्बू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

दर्दनाक हादसा:

स्थान: कुंडेश्वरी, ढकिया रोड, नूरपुर मोड़।

समय: शुक्रवार सुबह 4 बजे।

चालक: बब्बू सिंह (40), धीमरखेड़ा निवासी।

हादसे के बाद परिवार में मातम।

हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, परिजनों ने बताया कि बब्बू सिंह अपने परिवार में सबसे बड़े थे और अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गए हैं। बच्चों में काजल (18), अंजलि (19), दीपक (13) और आदित्य (10) शामिल हैं।

मृतक के परिवार की स्थिति:

  • तीन भाइयों में सबसे बड़े थे।
  • चार बच्चों के पिता।
  • परिवार में आर्थिक संकट।

इस हादसे ने परिवार पर गहरा संकट ला दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रशासन से अपेक्षा है कि परिवार को मदद दी जाएगी।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share