ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उधम सिंह नगर जनपद के मुख्यालय रुद्रपुर में नगर निगम मेयर सीट को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जबसे उद्योगपति हरीश मुंजाल का नाम संभावित प्रत्याशियों में शामिल हुआ है, तबसे बीजेपी के कई पुराने दावेदारों की उम्मीदों को झटका लगा है।
अब तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी किसी अनुभवी और जमीनी स्तर से जुड़े चेहरे को मैदान में उतारेगी। पार्टी और संगठन के स्तर पर लगातार यह चर्चा थी कि इस बार मजबूत और प्रभावशाली चेहरे को मौका मिलेगा। लेकिन अचानक रायशुमारी के दौरान हरीश मुंजाल के बेटे द्वारा की गई दावेदारी ने पुराने दावेदारों के समीकरण बिगाड़ दिए हैं।
यह भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी किसी व्यक्ति को इस सीट पर टिकट देने की रणनीति बनाई जा रही है। हालांकि, इस बीच सीट को सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित कर दिए जाने से भी राजनीतिक हलकों में असमंजस बढ़ गया है।
अब जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच यह सवाल बना हुआ है कि आखिरकार रुद्रपुर नगर निगम मेयर पद के लिए बीजेपी का प्रत्याशी कौन होगा। पार्टी जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लेगी, लेकिन हरीश मुंजाल का नाम उभरने के बाद कई दावेदारों की उम्मीदें फीकी पड़ती दिख रही हैं।
राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा अभी जारी है, देखना होगा कि बीजेपी किस नाम पर अंतिम मुहर लगाती है।