Breaking News

*”उधमसिंहनगर” तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े युवक को रौंदा, दर्दनाक मौत; जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर में सड़क हादसों में रोजाना किसी न किसी जिंदगी छीन रही है, एक और मामला जिला मुख्यालय रुद्रपुर से सामने आया है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर खड़े युवक को रौंद डाला।

बता दें की रुद्रपुर में सिडकुल की फैक्टरियों में छोटे भाई के लिए काम तलाशने जा रहे फैक्टरी कर्मी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल कर्मी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम डंडिया बाबूराम सेंथल निवासी विनोद कुमार (27) ट्रांजिट कैंप की राजा कॉलोनी में किराए पर रहकर सिडकुल की एक फैक्टरी में काम करता था। दो दिन पहले छोटा भाई प्रदीप काम की तलाश में उसके पास आया था।

बृहस्पतिवार सुबह विनोद अपने भाई और दोस्त के साथ सिडकुल के सेक्टर नंबर नौ में प्रदीप के लिए काम की तलाश में जा रहा था। प्रदीप एक फैक्टरी में बायोडाटा देने गया था। नारी फार्मा कंपनी के पास विनोद और उसका दोस्त प्रदीप का इंतजार करने लगे। इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने विनोद को टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल विनोद को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार विनोद शादीशुदा था और उसका एक बेटा है। मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस मामले में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया की चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share