Breaking News

*उधमसिंहनगर” सरेआम सड़क पर तमंचे की नोक पर दो युवतियों को बाइक पर बिठाकर युवक हो गया फुर्र, घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप; स्थानीय लोगों में रोष।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले में एक सनसीनखेज घटना हुई है. अपाचे बाइक सवार युवक तमंचे दिखाकर दो युवतियों को अपने साथ बाइक पर बिठाकर फुर्र हो गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस युवक और अपहृत युवतियों की खोज में लगी हुई है. काशीपुर शहर में घटना के बाद से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

काशीपुर: शहर में शुक्रवार देर शाम एक संदिग्ध युवक के द्वारा दो युवतियों को तमंचे के बल पर अपनी बाइक पर बैठाकर ले जाने का मामला सामने आया है. पूरा का पूरा मामला पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस की टीम उक्त युवक को पकड़ने के लिए जुटी है।

दरअसल काशीपुर में मानपुर रोड स्थित स्टेडियम के पास शुक्रवार देर शाम दो युवतियां खड़ी थीं. इसी दौरान एक युवक अपाचे बाइक से आकर खड़ा हुआ. वायरल वीडियो में युवक युवती को बाइक पर बैठने के लिए इशारा करता है. युवती के मना करने पर युवक अपनी जेब से तमंचा निकालकर बट से युवती को मारता है।

तमंचाधारी युवक की डर से युवती बाइक पर बैठ जाती है. इसके बाद दूसरी युवती भी बाइक पर बैठ जाती है. दोनों युवतियों के बाइक पर बैठते ही युवक तेजी से बाइक भगा कर फरार हो जाता है. पूरा घटनाक्रम पास लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी एसआई विपुल जोशी ने ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि मामले में किसी भी तरह की कोई तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन सीसीटीवी फुटेज तथा सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है।

शहर में सरेआम हुई इस तरह की अपहरण की घटना से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. कोई इसे प्रेम प्रसंग से जोड़ रहा है तो कोई अपहरण मान रहा है. कई लोग दोनों युवतियों के साथ अनहोनी होने की आशंका जता रहे हैं. लोग पुलिस से जल्दी से जल्दी घटना का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस भी मामले के जल्द खुलासे के लिए हाथ पांव मार रही है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share