Breaking News

नेपाल भागने की फिराक में थे शातिर चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Share

रुद्रपुर। आवास विकास क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो नेपाली मूल के शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने फुलसुंगा इलाके में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और चोरी का माल नेपाल ले जाकर बेचते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि एलायंस कॉलोनी निवासी समरवीर सिंह ने 15 मार्च को तहरीर देकर बताया था कि 2 मार्च को उनकी बुआ के विदेश जाने का फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़कर 40 से 50 हजार रुपये नकद, चांदी के सिक्के, एक मोबाइल और सीसीटीवी डीवीआर चोरी कर लिया था। 15 मार्च को पड़ोसी द्वारा चोरी की सूचना दिए जाने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपी

थाना ट्रांजिट कैम्प प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि नवंबर माह में फुलसुंगा में हुई चोरी को भी आरोपियों ने ही अंजाम दिया था। उनकी योजना चोरी का माल नेपाल ले जाकर बेचने की थी और मामला ठंडा पड़ने के बाद नेपाल भागने की फिराक में थे। पुलिस को शुक्रवार देर शाम सूचना मिली कि दो संदिग्ध किच्छा बाइपास मार्ग स्थित मोदी मैदान में देखे गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर गांव सुगरवाल वार्ड-तीन सोल्टा चौकी कैलाली अंचल सेती नेपाल निवासी जगत शाही और वार्ड-एक बजांग तलकोट सेती नेपाल निवासी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों से बरामद हुआ चोरी का सामान

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 21,800 रुपये नकद, दो जोड़ी सोने के झुमके, एक सोने की अंगूठी, एक सोने का लॉकेट, दो लाख रुपये का चेक (त्रिलोचन कौर के नाम), वोटर आईडी, चार महंगी लेडीज घड़ियां और चोरी हुआ डीवीआर बरामद किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।


Share