Breaking News

*”बनभूलपुरा हिंसा के दौरान जिस परिवार ने की थी महिला कांस्टेबल की सुरक्षा” उनकी ही जान को अब खतरा; जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा में 8 फरवरी 2024 को हुई हिंसा के पूरे देश को हिलाकर कर रख दिया था, जिसमे कई पुलिसकर्मी, पत्रकार घायल हुए थे, कई लोगों की मौत भी हुई थी, बता दें कि उस दौरान पुलिसकर्मियों की मदद करने को कई परिवार के लोग आगे आए थे, उसी दौरान महिला कांस्टेबल की मदद करने वाले यानि कि बचाने वाले परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

बनभूलपुरा में हुए बवाल के दौरान एक महिला कांस्टेबल को बचाने वाले परिवार को अब कुछ लोग धमका रहे हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. आरोप है कि महिला कांस्टेबल को बचाए जाने की वजह से उसके पड़ोस के कुछ लोग नाराज चल रहे हैं और आए दिन गाली गलौज और धमकी देते हैं, बनभूलपुरा क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 में नई बस्ती ठोकर निवासी मेहरीन पत्नी आबिद अहमद ने मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा में हुए हिंसा के दौरान कुछ लोग एक महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट पर उतारू थे. उन्होंने अपने घर में उस कांस्टेबल को छिपाकर उसकी जान बचाई थी. इस घटना की सराहना भी हुई थी, लेकिन यह बात पड़ोस के कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है।

मेहरीन का आरोप है कि वो लोग आए दिन मेहरीन और उसके परिवार के लोगों को परेशान करते हैं. पड़ोस में रहने वाला एक परिवार उन्हें गालियां तक देता है. मेहरीन का कहना है कि आरोपी धमकी देते हैं कि तुम लोगों ने पुलिस वालों को बचाकर अच्छा नहीं किया, इसलिए तुम लोगों को मार देना चाहिए. मेहरीन के पति आबिद ने बताया कि उनकी एक बेटी के साथ भी मारपीट की गई. उनके मोहल्ले में कुछ लोगों चाहते हैं कि वह घर छोड़कर चले जाएं. कहा कि कुछ लोग उस घटना को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं. जिससे शहर का माहौल खराब हो सके. पूरे मामले में सीओ सिटी नितिन लोहनी ने जांच का आदेश दिए हैं. पीड़ित परिवार की तहरीर पर बनभूलपुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Khabar Padtal Bureau


Share