
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में आज सुबह पुलिस और कुख्यात अपराधी फुरकान के बीच मुठभेड़ हुई। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लूट, डकैती, चोरी, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट के तहत 30 से अधिक मामलों में वांछित फुरकान को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।
उत्तर प्रदेश के अपराधी उत्तराखंड को शरणगाह न समझें – एसएसपी मणिकांत मिश्रा
उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कड़े शब्दों में कहा,
“उत्तर प्रदेश के अपराधी यह न समझें कि उत्तराखंड उनके लिए शरणगाह बन सकता है। अपराधी जहां भी छिपेंगे, पुलिस उन्हें ढूंढ निकालेगी और कानून के दायरे में लाएगी।”
कैसे हुआ एनकाउंटर?
- आईटीआई थाना पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली कि मोस्ट वांटेड फुरकान पैगा क्षेत्र में छिपा हुआ है।
- पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की, लेकिन फुरकान ने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
- जवाबी फायरिंग में फुरकान के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने तुरंत उसे काबू में लेकर काशीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
फुरकान का आपराधिक इतिहास
उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में फुरकान के खिलाफ 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, वह एक दर्जन से अधिक डकैती, लूट, चोरी, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन अपराधों में शामिल रहा है, कई बार जेल जा चुका फुरकान पुलिस की सर्विलांस तकनीकों से बचने के लिए गैंग को लगातार अपडेट करता रहता था।
गैंग के अन्य अपराधी भी गिरफ्तार
कुछ दिन पहले फुरकान के गैंग के तीन अन्य अपराधी बिजनौर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुके हैं।
एसएसपी ने पुलिस टीम को दी शाबाशी
मुठभेड़ के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा खुद मुठभेड़ स्थल और सरकारी अस्पताल काशीपुर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया, शातिर अपराधी फुरकान को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड पुलिस का अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख जारी है। फुरकान जैसे कुख्यात अपराधियों को बेनकाब कर पुलिस ने यह संदेश दिया है कि कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं सकता।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना