ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में नाबालिग बच्चियों से हैवानियत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं बच्चियों के साथ हैवानियत करने वालों में सबसे ज्यादा घर का कोई सदस्य या फिर जान पहचान का और पड़ोसी ही निकलता है ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के रुड़की में देखने को मिला जहां एक बच्ची से उसी के पड़ोसी ने हैवानियत कर डाली, घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है, बता दें की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म किया। बच्ची को आरोपी युवक ने घर के अंदर दूध देने के बहाने बुलाया और उसके साथ दरिंदगी कर दी। बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को आप बीती बताई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।
पुलिस के मुताबिक बता दें की रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने शाम के समय पड़ोस में रहने वाली एक नौ साल की बच्ची को घर के अंदर दूध देने के बहाने बुला लिया। इसके बाद आरोपी ने मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। जिस पर परिजन आग बबूला हो गए और युवक की तलाश में पहुंचे, लेकिन युवक घर से फरार हो गया, इसके बाद परिजन बालिका को लेकर मंगलौर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी है। मंगलौर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली ने बताया कि इस संबंध में तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण करने के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।