
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- फर्जी लाइसेंस पर हथियारों की तस्करी, STF ने पंजाब के दो गन हाउस मालिकों को दबोचा
“उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसटीएफ मेरठ ने पंजाब के दो गन हाउस मालिकों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फर्जी लाइसेंस के जरिए हथियारों की बिक्री कर रहे थे। इस मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं। देखिए ये रिपोर्ट…”
“मेरठ एसटीएफ की टीम ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पंजाब के दो गन हाउस मालिकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में बाबा दीप सिंह गन हाउस, तरन तारन के मालिक गुरविंद्र जीत सिंह और अमृतसर निवासी शेजपाल सिंह शामिल हैं।”
“एसटीएफ ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि इन गन हाउस मालिकों ने फर्जी शस्त्र लाइसेंस पर अवैध हथियार और कारतूस बेचे। गिरोह के नेटवर्क की कड़ियां अंतरराज्यीय हथियार तस्करी से जुड़ी हुई हैं।”
ASP बृजेश कुमार सिंह, मेरठ STF:
“हमारी टीम को सूचना मिली थी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फर्जी लाइसेंस पर हथियारों की सप्लाई हो रही है। जांच के दौरान पता चला कि इन गन हाउस मालिकों ने तस्कर अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी को हथियार बेचे थे। हमने इनके पास से बिल बुक, फर्जी लाइसेंस और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं।”
“एसटीएफ की जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी शेजपाल सिंह के पिता अवतार सिंह पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी के मामले में अमृतसर जेल में बंद हैं। आरोपी शेजपाल ने अपने पिता के नाम पर गन हाउस की साझेदारी लेकर अवैध हथियारों का कारोबार शुरू कर दिया था।”
“गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने 50 हजार रुपये में पिस्टल और 100 रुपये प्रति कारतूस के हिसाब से अवैध हथियार बेचे थे। एसटीएफ अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।”
“तो मेरठ एसटीएफ की इस कार्रवाई से अवैध हथियारों के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। अब जांच एजेंसियां इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही हैं, ताकि इस पूरे तस्करी रैकेट का सफाया किया जा सके।”