Breaking News

नैनीताल: बीडी पांडे अस्पताल में सीवर संकट, मरीजों और स्टाफ को भारी परेशानी

Share

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा
नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में एक के बाद एक अव्यवस्थाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में अस्पताल की टपकती छत की समस्या का समाधान किया गया था, लेकिन अब सीवर लाइन की खराबी ने मरीजों, तीमारदारों और अस्पताल कर्मचारियों की परेशानियों को बढ़ा दिया है।

बृहस्पतिवार को जनरल वार्ड और मेट्रन कार्यालय के पास मुख्य मार्ग पर सीवर का गंदा पानी बहने लगा। तेज दुर्गंध के कारण लोगों को नाक पर रूमाल रखकर गुजरना पड़ा। गंदगी बरामदे से होते हुए वार्ड के भीतर तक फैल गई, जिससे मरीजों की स्थिति और भी दयनीय हो गई। मेट्रन कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को भी बदबू के कारण बैठना मुश्किल हो गया।

बीडी पांडे अस्पताल में प्रतिदिन 400 से 500 मरीज शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से उपचार के लिए पहुंचते हैं। प्रशासन ने जहां एक ओर नई स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था शुरू की है, वहीं पुरानी बुनियादी व्यवस्थाओं की अनदेखी अब अस्पताल की छवि पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रही है।

इस संबंध में अस्पताल के पीएमएस डॉ. टी.के. टम्टा ने बताया कि सीवर लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

Rajeev Chawla


Share