Breaking News

चुनावी रेस में फर्जीवाड़ा! अध्यक्ष प्रत्याशी पर गड़बड़ी के गंभीर आरोप, उठी जांच की मांग।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- नगर पंचायत लालपुर की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बलविन्दर कौर पर नामांकन पत्र में गलत जानकारी देने और दस्तावेजों में हेरफेर करने का गंभीर आरोप सामने आया है। बलकार सिंह नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि बलविन्दर कौर ने चुनावी नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने पुत्र की जन्मतिथि में गड़बड़ी कर शपथपत्र में फर्जी जानकारी दी।

शिकायत के अनुसार, बलविन्दर कौर ने अपने पुत्र समनप्रीत सिंह रंधावा की जन्मतिथि 25 सितंबर 2002 बताई, जबकि जेसीस पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर की टीसी प्रमाण पत्र में उसकी जन्मतिथि 25 सितंबर 2003 दर्ज है। बलकार सिंह ने दावा किया है कि यह जानबूझकर किया गया कृत्य है, ताकि चुनावी योग्यता को प्रभावित किया जा सके।

नगर निकाय चुनाव के नियमों के मुताबिक, यदि किसी प्रत्याशी का तीसरा बच्चा 27 अप्रैल 2003 के बाद पैदा हुआ है, तो वह चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य होता है। बलकार सिंह का आरोप है कि बलविन्दर कौर ने अपने पुत्र की सही जन्मतिथि छिपाने के लिए फर्जी जन्म प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया और शपथपत्र में गलत जानकारी दी।

शिकायतकर्ता ने प्रशासन से बलविन्दर कौर के नामांकन फॉर्म, शपथपत्र, समनप्रीत के जन्म प्रमाणपत्र और स्कूल टीसी रिकॉर्ड की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई, तो वह उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

इसके अलावा बता दें कि हल्द्वानी नगर निकाय चुनाव के दौरान दो ताजा मामले सामने आए हैं, जहां फर्जी शपथ पत्र दाखिल करने और नामांकन पत्र में झूठी जानकारी देने का आरोप लगा है। इस मामले ने न केवल हल्द्वानी, बल्कि पूरे उधम सिंह नगर में चर्चाओं का दौर गर्म कर दिया है।

 

पुलिस द्वारा इन दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोप है कि नामांकन पत्रों में फर्जी दस्तावेज और गलत जानकारी दी गई। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश देंगे? या फिर भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ आरोप होने की वजह से इस मामले पर राजनीतिक दबाव हावी रहेगा?

इस गंभीर आरोप के बाद अब प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है। लोग इस मामले में सच्चाई सामने आने की मांग कर रहे हैं।

 


Share