Breaking News

कैंची धाम को मिलेगी नई पहचान, बनेगा भव्य ‘अमृत सरोवर’

Share

रिपोर्ट – अंकिता मेहरा

नैनीताल जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम में अब एक नई सौगात जुड़ने जा रही है। यहां करीब एक करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य कृत्रिम झील का निर्माण किया जाएगा, जिसे ‘अमृत सरोवर’ नाम दिया गया है। वन विभाग ने झील निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।

यह झील कैंची धाम मंदिर परिसर के पास स्थित वन विश्राम गृह से लगभग 100 मीटर की दूरी पर बनाई जाएगी। योजना के अनुसार, झील लगभग 1पॉइंट 8 हेक्टेयर भूमि पर फैली होगी और इसकी लंबाई व चौड़ाई 30-30 मीटर होगी।

अमृत सरोवर के चारों ओर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण वातावरण तैयार किया जाएगा। झील के किनारों पर पर्यटकों के ध्यान और विश्राम के लिए बेंच लगाई जाएंगी और ट्रैकिंग रूट भी बनाए जाएंगे। लैंडस्केपिंग के जरिए इसके चारों ओर प्राकृतिक दृश्यों को दर्शाने वाले चित्र बनाए जाएंगे ताकि पर्यटकों को एक शांति और सुकून भरा अनुभव मिल सके।

नैनीताल जिला पहले से ही अपनी खूबसूरत झीलों जैसे नैनीताल, भीमताल और सरिता ताल के लिए विश्व प्रसिद्ध है। अब अमृत सरोवर के निर्माण से कैंची धाम भी झील पर्यटन के नक्शे पर उभरेगा और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को एक नई अनुभूति प्रदान करेगा।

इस परियोजना को जिला योजना के तहत स्वीकृति मिल चुकी है और निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा।

Rajeev Chawla


Share