Breaking News

नैनीताल रोड पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

Share

रिपोर्ट – अंकिता मेहरा


हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर पालीशीट के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ से जा टकराई, जिससे दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान ग्राम रामपुर, पाटकोट निवासी 25 वर्षीय रोहित कुमार और अल्मोड़ा के ग्राम रतखाल निवासी 19 वर्षीय विवेक आर्या के रूप में हुई है। दोनों छोई गांव स्थित एक रिसॉर्ट में कार्यरत थे, जहां रोहित शेफ और विवेक कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे।

पुलिस के अनुसार, दोनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से काठगोदाम जा रहे थे। पालीशीट के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। सूचना मिलते ही भोटियापड़ाव चौकी इंचार्ज नरेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच की। प्रारंभिक जांच में बाइक की गति अत्यधिक तेज होना पाया गया है।

कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे की सटीक वजह स्पष्ट की जा सके।

गौरतलब है कि लगभग एक महीने पहले नैनीताल रोड स्थित कालटैक्स के पास भी इसी तरह की दुर्घटना में दो लोगों की जान गई थी।

Rajeev Chawla


Share