
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में शीतलहर का असर बढ़ता जा रहा है। मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार, 15 जनवरी, 2025 को राज्य के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे और सर्द हवाओं की संभावना है। इससे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
इस स्थिति को देखते हुए ऊधम सिंह नगर जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालय अब 15 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक सुबह 8:30 बजे के बाद ही संचालित होंगे।
इस आदेश का पालन सुनिश्चित करना सभी संबंधित संस्थानों की जिम्मेदारी होगी। आदेश का उल्लंघन आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(ख) के तहत दंडनीय होगा।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि शीतलहर से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें और अनावश्यक बाहर निकलने से बचें।
इस दौरान घने कोहरे और सर्द हवाओं की वजह से दृश्यता कम हो सकती है। वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें।