Breaking News

*Rudrapur” दरोगा को नहीं मिला होटल में कमरा तो दिखाई गुंडागर्दी, रिसेप्शनिस्ट का तोड़ा मोबाइल; जबरन खुलवाए कमरे; होटल मालिक ने कोतवाली में दी तहरीर…*

Share

Udham Singh Nagar” जिले के तेज तर्रार कप्तान मंजूनाथ टीसी के राज में दरोगाओं की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है, बता दें की रुद्रपुर शहर में दरोगा ने कांग्रेस नेता के भाई के होटल में कमरा नहीं मिलने पर वर्दी की हनक दिखाई। आरोप है कि दरोगा ने न सिर्फ रिसेप्शनिस्ट का मोबाइल तोड़ दिया बल्कि कमरे बुक होने के बावजूद जबरन खुलवाया। मामले में होटल स्वामी की ओर से कोतवाली में दरोगा के खिलाफ तहरीर दी गई है।

जानकारी के लिए बता दें की आज बुधवार को गाबा चौक के समीप स्थित होटल चिलाना टावर के मालिक शैलेंद्र कुमार चिलाना ने कोतवाली में दी तहरीर दी। उन्होंने कहा कि पांच मार्च की रात साढ़े 11 बजे दरोगा विकास कुमार उनके होटल में आया था। उसने पुलिस स्टाफ होने के कारण कमरे की मांग की। रिसेप्शनिस्ट बसंत ने दरोगा को बताया कि होटल में किसी शादी की बुकिंग है और एक भी कमरा खाली नहीं है। जिस पर दरोगा ने उनके स्टाफ के साथ गाली गलौच की और होटल बंद करवाने की धमकी दी। दरोगा ने रिसेप्शनिस्ट का मोबाइल भी जबरन छीन कर जमीन पर पटकरकर तोड़ दिया। दरोगा ने जबरन होटल के कमरे खुलवाए, होटल में महिलाएं व बच्चे सो रहे थे। दरोगा ने होटल के एंट्री रजिस्टर को भी छीन कर जमीन पर फेंक दिया और स्टाफ को होटल मालिक को देख लेने धमकी दी।

इसके बाद दरोगा रिसेप्शनिस्ट का मोबाईल व एंट्री रजिस्टर अपने साथ लेकर चला गया। यह घटनाक्रम होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे हो गई। उन्होंने मामले में दरोगा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इधर वायरल फुटेज में दरोगा कमरा नहीं मिलने पर कर्मचारी को धमकाते हुए दिखाई दे रहा है। जबकि सहयोगी कर्मी दरोगा को समझा रहा है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है और तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जो फुटेज की बात कही जा रही है, उसे भी दिखवाया जाएगा। इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई होगी।


Share