Breaking News

रुद्रपुर” दिवाली पर सोना खरीदने वालों के लिए चेतावनी: 22 कैरेट की जगह 19.24 कैरेट का सोना देकर ग्राहकों से धोखाधड़ी

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- दिवाली का त्यौहार नजदीक आते ही सोने-चांदी के बाजार में हलचल तेज हो गई है। दुकानदारों की तरफ से ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर और प्रचार किए जा रहे हैं। लेकिन रुद्रपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे सोने के खरीदारों को सावधान होने की जरूरत है।

 

“ये मामला रुद्रपुर के एक ज्वेलर्स का है, जिसने खेड़े की रहने वाली एक युवती को 22 कैरेट का कहकर कंगन बेचा, लेकिन जब युवती ने इसे बेचने की कोशिश की तो सच्चाई कुछ और ही निकली।”

 

दरअसल, युवती ने धनतेरस के मौके पर रुद्रपुर के एक प्रतिष्ठित ज्वेलर्स से सोने का कंगन खरीदा था। बिल में इसे 22 कैरेट बताया गया, लेकिन जब इस कंगन को बेचने की जरूरत पड़ी और वह दूसरे ज्वेलर्स के पास पहुंची, तो जांच के दौरान वह कंगन 19.24 कैरेट का निकला।

 

युवती ने बताया कि “मैंने सोचा था कि त्योहार के मौके पर अच्छा सोना खरीद रही हूं, लेकिन जब बेचने गई तो पता चला कि ये 22 कैरेट का नहीं बल्कि 19.24 कैरेट का है। मुझे बहुत बड़ा धोखा महसूस हो रहा है।”

 

बाजार के जानकारों का कहना है कि त्यौहार के समय कई दुकानदार अपने मुनाफे के चक्कर में ग्राहकों को ठगने का प्रयास करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली सोने-चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो सावधान रहें और सोने की शुद्धता को प्रमाणित जरूर करवाएं।

 

“त्यौहारों के दौरान ग्राहकों को खासकर ध्यान देने की जरूरत होती है। हमेशा प्रमाणित और भरोसेमंद दुकानों से ही सोना खरीदें और कैरेट को जांच लें।”

 

ये घटना ग्राहकों के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि सोने की खरीदारी करते समय सतर्क रहें और सोने के कैरेट और शुद्धता की जांच को प्राथमिकता दें।


Share