Breaking News

रुद्रपुर” कांग्रेस का संकल्प पत्र जारी, नौ वादे के साथ मैदान में उतरी; नहीं लगेगा प्रीपेड मीटर।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि नौ वादे के साथ कांग्रेस निकास चुनावी मैदान में कूद पड़ी है और जनता का कितना समर्थन मिल रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी महापौर ऐतिहासिक मतों से विजयी घोषित होगे,क्योंकि जनता भाजपा के झूठे वादों से ऊब चुकी है। वहीं कांग्रेस ने संकल्प लिया है कि नौ वादे पूरे होने के बाद ही जनता के बीच जाएंगी। यहीं कारण है कि मंगलवार को होने वाला रोड शो ऐतिहासिक होगा और हर समुदाय का समर्थन भी कांग्रेस को मिल चुका है।

मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान जोशी ने कहा कि जब से भाजपा ने देश व प्रदेश की सत्ता पर कब्जा किया है। चारों ओर हिटलर शाही,गरीबों का दमन,किसानों का शोषण और बेरोजगारों की उपेक्षा हुई है,लेकिन इस बार जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। यहीं कारण है कि निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी महापौर मोहन लाल खेड़ा को नौ वादे के साथ चुनावी मैदान में उतारा गया है। यह वादे नहीं,बल्कि कांग्रेस का संकल्प पत्र है। जिस में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का निष्कासन,सफाई अभियान में तेजी, न जूल पर मालिकाना हक दिलाना,पेयजल की समुचित व्यवस्था करना,पार्किंग व शहर का सौंदर्यीकरण,कूडा निस्तारण को ले कर प्रभारी योजना संचालित करना और हर वार्ड में एक सुलभ शौचालय बनाना है। जिसको लेकर जनता ने अब मन बना लिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने बताया कि मंगलवार को चुनावी प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस का विशाल रोड शो होने जा रहा है। जिसमें हजारों की तादाद में कार्यकर्ता शामिल होगे। रोड शो गल्ला मंडी खाटू श्याम मंदिर से प्रारंभ होगी और मुख्य बाजार होते हुए,नैनीताल हाईवे,ट्रांजिट कैंप के मुख्य मार्ग से होते हुए रंपुरा बस्ती में प्रवेश कर समाप्ति करेगी। रोड शो पैदल यात्रा में होगा। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा,मीना शर्मा,महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा,संदीप चीमा,विजय यादव,योगेश चौहान आदि मौजूद रहे।


Share