Breaking News

*”कचरे के पहाड़ हटने से स्वच्छता रैंकिंग में कुमाऊं में पहले स्थान पर आया रुद्रपुर”:- बोले निवर्तमान मेयर रामपाल।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के किच्छा रोड पर पिछले लगभग तीस वर्षों से जमा हुए कचरे के पहाड़ को हटाने का काम नगर निगम रुद्रपुर की ओर से युद्ध स्तर पर जारी है। आज निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि किच्छा रोड स्थित ट्रचिंग ग्राउण्ड रुद्रपुर शहर के लिए एक बदनुमा दाग बन चुका था जिसके कारण कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित होता था आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहती थी जब वह नगर निगम में मेयर बनकर पहुंचे तो उनके सामने कचरे के पहाड़ को हटाने की सबसे बड़ी चुनौती थी जिसके लिए तत्कालीन मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह के साथ गुजरात, बड़ौदा, पानीपत, दिल्ली जाकर वहां चल रहे ट्रामल प्लांट का निरीक्षण किया जिसके फल स्वरुप कचरे के पहाड़ को हटाने के लिए नगर निगम की ओर से युद्ध स्तर पर काम चालू किया गया। इसके फल स्वरुप नगर निगम रूद्रपुर की स्वच्छता रैंकिंग में भी काफी सुधार आया और कुमाऊं में प्रथम स्थान भी हासिल किया । कूड़े के वैज्ञानिक विधि से निस्तारण हेतु प्रथम चरण में 18 दिसंबर 2019 को ई निविदा आमंत्रित की गई 26 फरवरी 2020 को ई निविदा में सफल फॉर्म को अनुबंध गठित कर कार्यदेश जारी किया गया 29 जून 2020 को ट्रचिंग ग्राउंड में ट्रॉमल मशीन की स्थापना की गई जिसका शुभारंभ 17 जुलाई 2020 को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, जिलाधिकारी नीरज खैरवाल एवं मेयर रामपाल सिंह के द्वारा किया गया ट्रॉमल मशीन से वहां वर्षों से इक्कठे हुए कूड़े के पहाड़ को छानने का काम प्रारंभ किया गया जिसमें प्लास्टिक की पॉलिथीन, पुराने कपड़े, ईटा पत्थर, कांच के टुकड़े और मिट्टी को अलग-अलग करने का काम शुरू हुआ ।

द्वितीय चरण में घरों से निकलने वाले रोजमर्रा के कूड़े को गीले कूड़े एवं सूखे कूड़े को दो भागों में बांटा गया गीले कूड़े को खत्म करने के लिए उत्तराखंड के पहले कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की स्थापना की गई जिसका शुभारंभ सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया गया। गाय, भैंस के गोबर, सब्जी मंडी, फल मंडी एवं घरों से निकलने वाले गीले कूड़े को वैज्ञानिक तरीके से निस्तारित कर बायोगैस और खाद बनाने का काम प्रारंभ किया गया

निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने बताया कि कचरे के पहाड़ को हटाने की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। जिसके लिए कई बार आंदोलन भी किये गये। निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने चुनाव के दौरान शहरवासियों से किच्छा रोड पर ट्रचिंग ग्राउड को हटाने का वायदा करते हुए उसे अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था। अपनी घोषणा के मुताबिक उन्होने कचरे के पहाड़ को हटाने के लिए कार्ययोजना तैयार की और कचरे को निस्तारित करने के लिए ट्रोमल कन्वेयर मशीन स्थापित की है। जिसके माध्यम से कचरे की छनाई की जाने लगी 14 जून 2023 तक 158000 मेट्रिक टन लिगसी वेस्ट का निस्तारण कर दिया गया मेयर का कार्यकाल समाप्त होने से पहले 17 अक्टूबर 2023 को वहां शेष बचे 53000 मेट्रिक टन कूड़े के निस्तारण हेतु निविदा आमंत्रित की गई जिसमें मै० दया चरण एंड कंपनी संस्था को ई निविदा के माध्यम से 10 नवंबर 2023 को एल आर ए जारी हुआ

जिसके द्वारा दिन रात काम करते हुए आज कूड़े के पहाड़ का निस्तारण कर उसे समतल भूमि के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है रुद्रपुर की जनता से जो वादा किया था उसे पूरा कर दिया गया है जो हमारे कार्यकाल की एक बड़ी उपलब्धि के साथ साथ रुद्रपुर वासियों के लिए एक बड़ी सौगात भी है। रामपाल सिंह ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाना उनकी प्राथमिकता है। स्वच्छता के मामले में वह रूद्रपुर शहर को शीर्ष पर लाना चाहते हैं। इसके लिए शहरवासियों का सहयोग भी आवश्यक हैं। शहरवासियों के सहयोग के बिना शहर को स्वच्छ नहीं बनाया जा सका। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वच्छ भारत मिशन को गंभीरता से लेते हुए शहर में सफाई के पुख्ता इंतजाम किये हैं। शहर के सभी वार्डों में घर घर कूड़ा निस्तारण के लिए वाहन लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को कूड़ा सड़क पर या नालियों में डालने की आदत को छोड़ना होगा। तभी हम शहर को स्वच्छ और सुंदर बना पायेंगे।

उन्होंने जिलाधिकारी उदय राज सिंह का आभार व्यक्त किया कार्यकाल समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी महोदय के नेतृत्व में कूड़े के पहाड़ को हटाने के कार्य को गति दी एवं इस काम को पूरा करने के लिए समय-समय पर अपना मार्गदर्शन दिया ।।

इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार, यशपाल घई,किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, विवेक सक्सेना, राकेश सिंह, नत्थू लाल गुप्ता, के के दास, रश्मि रस्तोगी, फरजाना बेगम, मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, परवेज खान, धीरेंद्र मिश्रा,मोहन तिवारी, हिमांशु शुक्ला, संदीप बाजवा,पार्षद सुशील चौहान, विधान राय, निमित्त शर्मा, प्रमोद शर्मा, भुवन गुप्ता, विनय विश्वास,अंबर सिंह, शैलेंद्र रावत, आयुष तनेजा, बबलू सागर, नरेश सागर आदि लोग उपस्थित रहे ।।

 

मेयर ने गिनाई मुख्य उपलब्धियां

  • नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक देने का संकल्प पूरा किया ।
  • गीले कूड़े को वैज्ञानिक विधि से निस्तारित करने हेतु उत्तराखंड के पहले कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की स्थापना ।
  • घरों से मल मूत्र का निस्तारण हेतु फिजकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना ।
  • घरों से निकलने वाले सूखे कूड़े को पृथक पृथक करने के लिए एमआरएफ सेंटर की स्थापना
  • हॉट मिक्स सड़क निर्माण करने वाला उत्तराखंड का पहला नगर निगम
  • स्वच्छता अभियान के माध्यम से कल्याणी नदी की सफाई कर कल्याणी वाटिका की स्थापना ।
  • विभिन्न हाईटेक शौचालय का निर्माण
  • (लेबर अड्डे के समीप गांधी पार्क प्रिंस होटल के निकट सिडकुलढाल अटरिया रोड जिला सत्र न्यायालय)
  • स्वर्गीय श्री सुभाष चतुर्वेदी स्मृति सभागार का निर्माण ।
  • 100% स्ट्रीट लाइटों को सुचारू कर कई वार्डो को रोशन वार्ड घोषित किया
  • मुख्य बाजार में सड़कों,नालों एवं फुटपाथ का निर्माण कर सौंदर्यकरण किया
  • ट्रांजिट कैंप में डिवाइडर युक्त 60 फीट चौड़ा मुख्य मार्ग
  • आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में खुदीराम बोस सामुदायिक भवन का निर्माण
  • स्वच्छता रैंकिंग में नगर निगम रुद्रपुर का सुधार
  • कोविड कल में साफ सफाई सैनिटाइजिंग एवं निशुल्क राशन वितरण
  • तीन पानी डैम से होते हुए जेसीज पब्लिक स्कूल के पास तक दोनों और टाइल्स पटरी सहित हॉट में सड़क का निर्माण
  • उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली करतारपुर रोड का हॉट मिक्स निर्माण
  • आवास विकास की सभी सड़कों एवं चार साहिबजादे चौक का निर्माण
  • प्रमाण पत्रों को बनाने में आ रही परेशानी को दूर करने हेतु अपने कार्यालय में सिंगल विंडो की स्थापना

Share