

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– बाजपुर के नंदपुर नरका टोपा गांव में एक बीमार महिला को ठीक करने का भरोसा देकर तीन ठगों ने उसका मंगलसूत्र ठग लिया। साधु के वेश में आए तीनों व्यक्ति महिला को तंत्र-मंत्र का झांसा देकर ठगी कर चंपत हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गांव निवासी तुलसा देवी बीमार हैं और बुधवार को वह घर में अकेली थीं। इसी दौरान तीन अजनबी साधु के वेश में उनके घर पहुंचे। उन्होंने खुद को तांत्रिक बताते हुए महिला की बीमारी दूर करने का दावा किया। उन्होंने तुलसा देवी से लाल रंग का कपड़ा, चावल और कुछ अन्य सामान मंगवाया। तंत्र-मंत्र करने के बाद उन्होंने महिला से कहा कि सोने का आभूषण पोटली में रखने से उनकी बीमारी दूर हो जाएगी।
महिला ने विश्वास कर अपना मंगलसूत्र उन्हें दे दिया। बाबाओं ने उसे लाल कपड़े की पोटली में रखकर तंत्र-मंत्र किया और महिला को वह पोटली दे दी। उन्होंने कहा कि एकांत में जाकर पोटली खोलने से बीमारी समाप्त हो जाएगी। साथ ही, उसे एक मंत्र भी बताया। तुलसा देवी ने 51 रुपये दक्षिणा देकर उन्हें विदा किया।
जब महिला ने कमरे में जाकर पोटली खोली, तो उसमें मंगलसूत्र गायब था। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने तुरंत कोतवाली पहुंचकर एसआई देवेंद्र मनराल को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि इस तरह के फर्जी साधुओं से सतर्क रहें और किसी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।