Breaking News

शहर में बैखौफ बदमाश : देर रात फायरिंग कर फैलाई दहशत, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

Share

ट्रांजिट कैंप में बेकाबू,बदमाश, फायरिंग कर फैलाई दहशत
देर रात्रि की है वारदात, जांच हुईं शुरू, आठ हजार लूटने का भी हैं आरोप

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप में पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने देर रात्रि फायरिंग कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दे डाला। सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरूं कर दी है। शिकायत कर्ता का आरोप हे कि बदमाशों ने हजारी की लूट भी की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात साढ़े दस बजे ट्रांजिट कैंप के श्मशान घाट रोड पर कुछ दुकान खुली हुई थी और आसपास रहने वाले बाहर खड़े थे। इसी बीच चार-पांच बाइक में सवार करीब हथियार बंद नकाबपोश बदमाश आते है और लोगों से अभद्रता करते हुए तमंचे से हवाई फायर शुरू कर दी।जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। यही नहीं वहां पर मौजूद श्मशान घाट रोड निवासी फैक्ट्री कर्मी प्रेम पाल को पकड़ लिया और उस पर तमंचा तान दिया। आरोप था कि बदमाशों ने साढ़े आठ हजार की नकदी लूट ली। शोर शराबा होने पर आसपास के और लोगों के एकत्र होने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। सूचना पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस पहुंची और जानकारी ली। साथ ही प्रेम पाल ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।

Rajeev Chawla


Share