
खटीमा नगर पालिका परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार के दिन भव्य रोड शो किया और जनता से भाजपा प्रत्याशी को विजई बनाकर विकास का रास्ता चुनने की अपील करी। मुख्यमंत्री धामी द्वारा निकल गए इस रोड शो में स्थानीय पूर्व सैनिक संगठन एवं मातृशक्ति संगठनो के साथ स्थानीय बड़ी संख्या में जनता ने प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री के इस रोड शो के समर्थन में नगर की सड़कों पर भारी जन सैलाब उमड़ा आया। इस रोड शो के दौरान नगर में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय जनता द्वारा मुख्यमंत्री का पुष्पबरसा एवं पुष्पमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। रोड शो के उपरांत नगर के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह क्षेत्र उनका गृहक्षेत्र है। इसके विकास के लिए वह कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी के समर्थन में जनता से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील करी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में हो रहे एवं भविष्य में किए जाने वाले विकास कार्यों का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद जोशी को अपना आशीर्वाद प्रदान कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाती है तो विकास की गारंटी मेरी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के हर व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाकर उसके जीवन स्तर को सुधारने हेतु कार्य करना है। साथ ही साथ हमें प्रदेश को भी विकास के नए पायदान पर स्थापित करना है। जिसके लिए हम निरंतर पूरी शक्ति, सामर्थ्य और लगन के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आम जनता से मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार करने की अपील करी।