Breaking News

मुख्य बाजार में फुटपाथ होंगे खाली – व्यापारियों की सहमति से जाम से मिलेगी निजात।

Share

रुद्रपुर। शहर के मुख्य बाजार की अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए महापौर विकास शर्मा ने व्यापारियों के साथ नगर निगम सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में बाजार की सफाई, पार्किंग, फुटपाथ अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम और पॉलीथीन उन्मूलन जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। महापौर ने व्यापारियों से अपील की कि वे शहर हित में फुटपाथों को खाली करें, जिस पर सभी व्यापारियों ने सहमति जताई।

फुटपाथ होंगे खाली, नहीं तो होगी कार्रवाई

बैठक में बाजार में अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम की समस्या प्रमुख रही। महापौर ने व्यापारियों को फुटपाथ खाली करने के लिए समय देने की घोषणा की और कहा कि यदि तय समय के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो नगर निगम प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

पार्किंग समस्या का समाधान

महापौर ने बताया कि अस्थायी पार्किंग को हाईवे किनारे बनाया गया है, जहां व्यापारियों के लिए निःशुल्क पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। व्यापारियों को पार्किंग पास जारी किए जाएंगे, वहीं अप्रैल के बाद आम जनता के लिए भी पार्किंग शुल्क घटाने की योजना है। इसके अलावा, काशीपुर रोड पर खाली भूमि का उपयोग पार्किंग के लिए किया जाएगा ताकि बाजार में वाहनों का दबाव कम हो।

सौंदर्यीकरण और सफाई पर जोर

  • बाजार में दुकानों के बाहर एक जैसे साइन बोर्ड लगाने का प्रस्ताव।
  • प्रतिबंधित पॉलीथीन के उपयोग को रोकने के लिए व्यापारियों को जागरूक किया जाएगा।
  • मुख्य बाजार में डस्टबिन और कूड़ा वाहन की उचित व्यवस्था होगी।
  • सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग इकट्ठा करने की व्यवस्था की जाएगी।

वीर हकीकत राय मार्ग, गल्ला मंडी मार्ग और विशाल मेगा मार्ग से अग्रसेन चौक तक आकर्षक लाइटें लगाई जाएंगी।

महिलाओं के लिए खास सुविधाएं

महापौर ने घोषणा की कि बाजार में पिंक टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी, ताकि दुकानों पर काम करने वाली महिलाओं और युवतियों को निशुल्क शौचालय की सुविधा मिल सके।

शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने की अपील

महापौर विकास शर्मा ने कहा, “यह शहर हम सभी का है। इसे साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी व्यापारियों और नगरवासियों को सहयोग करना होगा।”

बैठक में मौजूद प्रमुख लोग

बैठक में नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल डब्बू, देवभूमि व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह, मनोज छाबड़ा, संदीप राव, श्याम अग्रवाल, सुभाष नारंग, वाचू अहमद, सोनू मदान, बिन्नी जुनेजा, निशांत ढलला, चिराग कालड़ा, सर्वजीत सिंह, अमित जिंदल, और अन्य व्यापारी शामिल रहे।

रुद्रपुर के बाजार को जल्द ही व्यवस्थित, स्वच्छ और सुंदर बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है, जिससे व्यापारी और ग्राहक दोनों को राहत मिलेगी।

 


Share