

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के तराई के जनपद ऊधमसिंह नगर में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा था। क्षेत्र के कई इलाकों में अवैध शराब माफिया सक्रिय थे और स्थानीय लोगों के लिए बड़ी समस्या बने हुए थे। लेकिन अब जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान के नेतृत्व में हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से माफियाओं में खौफ का माहौल है।
बीते कुछ दिनों से ऊधमसिंह नगर के काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, सितारगंज और नानकमत्ता जैसे क्षेत्रों में आबकारी विभाग ने छापेमारी की। कई स्थानों पर शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया और माफियाओं के ठिकानों पर कार्रवाई की गई। इन अभियानों के बाद माफियाओं में हड़कंप मच गया है और आम जनता जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना कर रही है।
जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि उनका विभाग अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। चौहान ने कहा, “हम हर उस व्यक्ति तक पहुंचेंगे जो इस अवैध कारोबार में लिप्त है, और उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा।”