Breaking News

*”नशेड़ी किशोरी” संपर्क में आए 20 से अधिक लोग हो गए HIV पॉजिटिव, जिले में हड़कंप; जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड से एक से बड़ा मामला सामने आया है जहां नैनीताल के रामनगर शहर में एक नशेड़ी नाबालिग किशोरी के संपर्क में आने से 20 से अधिक लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन लोगों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। इस चौंकाने वाली घटना के सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गए हैं।

रामनगर में रहने वाली नाबालिग किशोरी को नशे की लत है और उसे अक्सर शहर की गलियों में घूमते देखा जा सकता है। उसके संपर्क में आए ज़्यादातर लोग, जो खुद भी नशेड़ी हैं, एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से कई शादीशुदा लोग भी हैं, और इनके माध्यम से उनकी पत्नियों में भी एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है।

दरअसल, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब किशोरी के संपर्क में आए कुछ नशेड़ियों में कमजोरी और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं दिखाई देने लगीं। जांच कराने पर उनमें एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल, डॉ. हरीश पंत ने बताया कि “रामनगर में पिछले तीन-चार वर्षों से हर साल करीब 20 एचआईवी पॉजिटिव केस सामने आते थे। लेकिन इस साल अप्रैल से अब तक छह माह में ही 19 नए मामले सामने आ चुके हैं। यह काफी गंभीर मामला है और जांच जारी है। अधिकतर संक्रमित लोग कम उम्र के हैं।”

शहर में एचआईवी संक्रमण का ये मामला बेहद चिंताजनक है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस मामले में तेजी से कदम उठा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आवश्यक कदम उठाकर इस स्थिति को नियंत्रित किया जाएगा।


Share