शादीशुदा महिला ने प्रेमी संग रची साजिश, ससुराल में कराई लाखों की चोरी — LIC एजेंट बनकर आया था आरोपी प्रेमी

जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही ससुराल में चोरी की साजिश रच डाली। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लाखों के जेवरात, डेढ़ लाख रुपये नकद और एक बाइक बरामद की है।
हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमीरपुर नगोला निवासी महिला अनामिका ने 7 जून 2025 को पुलिस को सूचना दी थी कि दो अज्ञात व्यक्ति LIC एजेंट बनकर घर में घुसे और उसे व उसके बच्चों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उन्होंने घर से लाखों के जेवरात और नगदी चोरी कर ली।
पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। लेकिन जांच के दौरान पुलिस को अनामिका की कहानी में कई संदेहास्पद बिंदु नजर आए। शक गहराने पर जब महिला से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारा सच उगल दिया।
👉 महिला ने स्वीकार किया कि उसने अपने प्रेमी निगम के साथ मिलकर इस चोरी की पूर्व नियोजित साजिश रची थी। निगम ने एलआईसी एजेंट बनकर घर में प्रवेश किया और दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
हापुड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनामिका और निगम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से चोरी गए आभूषण, नकदी और एक बाइक बरामद की गई है। फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
📌 यह मामला न सिर्फ पारिवारिक विश्वास के साथ विश्वासघात का उदाहरण है, बल्कि प्रेम संबंधों में अपराध की सीमा लांघने की एक चिंताजनक तस्वीर भी पेश करता है।
👉 हापुड़ पुलिस की तेज़ी और सूझबूझ से यह मामला कुछ ही दिनों में सुलझा लिया गया, जिससे ससुराल पक्ष ने राहत की सांस ली है।