Breaking News

जिले में गौतस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो शातिर दबोचे।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे पुलिस ने दो बदमाश को गिरफ्तार किया है।

देहरादून के कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में हरभजवाला टीस्टेट के पास पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो बदमाशों के पैर और हाथ में गोली लगने से वे घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए इंद्रेश हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें कोरोनेशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पटेलनगर और बसंत विहार पुलिस द्वारा गौकशी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत आज सुबह हरभजवाला टीस्टेट के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान जंगल में एक ऑटो में सवार गौतस्करों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने जब पीछा किया, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल

पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। एक के पैर और दूसरे के हाथ पर गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

सहारनपुर के शातिर गौतस्कर

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सहारनपुर के शातिर गौतस्कर हैं। उन्होंने हाल ही में पटेलनगर और बसंत विहार क्षेत्रों में गौकशी की घटनाओं को अंजाम दिया था। आज सुबह भी ये जंगल में गौकशी की योजना बना रहे थे।

इलाज के बाद कानूनी कार्रवाई जारी

पुलिस ने घायल बदमाशों का इलाज कराने के बाद उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।

 


Share