Breaking News

“महाकुंभ गए, घर लुट गया! शहर में बुजुर्ग दंपति के घर 5 लाख की बड़ी चोरी”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– शहर एक दंपति के घर को चोर ने खंगाल दिया, दंपति महाकुंभ गए थे हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी की एक कॉलोनी में चोरों ने बुजुर्ग दंपति के घर को निशाना बना लिया। मौका देख चोरों ने घर में घुसकर लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बुजुर्ग दंपति महाकुंभ स्नान के लिए गए थे, और जब लौटे तो घर का दरवाजा खुला मिला। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घटना जीतपुर नेगी की बालाजी धाम सोसाइटी की है, जहां बुजुर्ग चंदन सिंह गुसाईं और उनकी पत्नी बसंती देवी रहते हैं। दोनों 27 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर पड़ोसियों के साथ महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। जब वे वापस लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा खुला मिला और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था।

चंदन सिंह गुसाईं (पीड़ित बुजुर्ग)

“हमारी बेटी की शादी के लिए 2 लाख रुपए तैयार रखे थे, जो चोर ले गए। अलमारी में तीन लाख के जेवर थे, वो भी गायब हैं। लगता है कि किसी करीबी ने ही चोरी की साजिश रची है।”

पुलिस को संदेह है कि चोरी किसी करीबी व्यक्ति ने की हो सकती है, क्योंकि घर के अंदर सिर्फ उन्हीं जगहों को खंगाला गया जहां नकदी और जेवरात रखे थे। बताया जा रहा है कि चंदन सिंह घर से निकलते वक्त चाबी गमले में मिट्टी के नीचे छुपाकर गए थे, लेकिन लौटने पर चाबी गायब मिली और दरवाजा खुला हुआ था।

राजेश यादव (कोतवाली प्रभारी, हल्द्वानी)

“हम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।”

फिलहाल पुलिस इस मामले में शक के आधार पर कुछ करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से सुराग जुटाने की कोशिश में लगी है। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक चोरों तक पहुंचती है।


Share