Breaking News

*इंस्पेक्टर पर घरेलू हिंसा का आरोप” घर में जबरन घुसने और धमकाने वालों पर ससुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज।*

Share

उधम सिंह नगर: जहां एक ओर एक इंस्पेक्टर की पत्नी ने अपने पति पर घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगाया, वहीं दूसरी ओर इंस्पेक्टर के सेवानिवृत्त फौजी ससुर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बेटी को धमकाने और डराने की शिकायत दर्ज कराई है।

बुधवार को पिथौरागढ़ स्थानांतरित हुए इंस्पेक्टर की पत्नी पुलिस कार्यालय पहुंची और अपने पति पर हाथापाई कर चोटिल करने का आरोप लगाया। इस मामले में उसने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

इसी बीच, इंस्पेक्टर के ससुर हर्ष बहादुर चंद, जो कि बेरिया मझोला खटीमा के निवासी और सेवानिवृत्त फौजी हैं, ने भी पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने आरोप लगाया कि 18 मार्च की रात उनकी बेटी के ओमेक्स कॉलोनी स्थित घर में कुछ अज्ञात लोग जबरन घुसे। इनमें से एक ने खुद को अधिवक्ता बताते हुए पिस्टल दिखाकर हत्या की धमकी दी और बेटी को डराने-धमकाने लगा।

एसएसपी ने जहां इंस्पेक्टर प्रकरण की जांच महिला हेल्प ला इन को सौप दी। वहीं थाना पंतनगर पुलिस ने हर्ष बहादुर की त हरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जबरन घर में घुसना,हिंस क होते हुए महिला को चोटिल करना,जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Share