ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– कांग्रेस से बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी संन्तोष रावत ने आज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नगर में एक विशाल रैली निकाल कर जन सभा को संबोधित किया।
निर्दलीय प्रत्याशी सन्तोष रावत ने आज दोनों राष्ट्रृय पार्टीयों को खरी खोटी सुनाई उन्होने कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाये कि ये दोनों पार्टी विकास क्या करेगें। ये तो जो लेग पैसे में टिकट बेच रहे है वो क्या विकास करेगें। क्येकि संन्तोष रावत ने पैसे नहीं दिये और विका नहीं इस लिए कांग्रेस पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया लेकिन जनता के साथ में हमेशा 15 सालों से सुख दुख में रहा इस लिए जनता मेरे साथ है। और रहेगी। जनता को पता हैं कि कौन साथी है। उन्होने कहा कि जनता तुम्हे पैसा और शराब का लालच देगी तो ले लेना लेकिन बोट मत देना क्येकि ये लोग विकास नहीं कर पायेगें। इन्हे जनता के विकास की नहीं है सोच केवल अपनी सोच है। इसलिए जनता से अपील की ये देने राष्ट्रीय पाटी बिकी हुई है।