Breaking News

वेंडिंग जोन में व्यापारियों को राहत: व्यापारियों की सहमति से तय हुआ मूल्य, मुख्यमंत्री सौंपेंगे दुकानों की चाबी।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- नवनिर्मित वेंडिंग जोन में दुकानों के मूल्य को लेकर नगर निगम और लघु व्यापारियों के बीच सहमति बन गई है। व्यापारी लंबे समय से दुकानों के मूल्य में कमी की मांग कर रहे थे। महापौर विकास शर्मा ने व्यापारियों की बैठक में दुकानों के मूल्य की घोषणा की, जिसे सभी व्यापारियों ने स्वीकार किया और महापौर का आभार व्यक्त किया। महापौर और मुख्य नगर आयुक्त ने व्यापारियों को नवनिर्मित वेंडिंग जोन का मुआयना भी कराया।

नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में महापौर विकास शर्मा ने वेंडिंग जोन में दुकानों के मूल्य निर्धारण पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा निर्मित प्रत्येक दुकान की लागत 1,99,000 रुपये आई है। व्यापारियों की मांग को ध्यान में रखते हुए, नगर निगम ने दुकानों की कीमत घटाकर 1,44,214 रुपये तय की है। इसके अतिरिक्त, दुकानों में दी जाने वाली सुविधाओं के लिए मासिक किराया 1,000 रुपये से घटाकर 700 रुपये किया गया है।

व्यापारियों के अनुरोध पर, महापौर ने भुगतान विकल्पों में भी राहत दी है। सक्षम व्यापारी 50% राशि का भुगतान कर सकते हैं, जबकि अन्य 30% भुगतान कर सकते हैं। जो व्यापारी 30% राशि देने में भी असमर्थ हैं, उनके लिए बड़ौदा बैंक से आसान किस्तों पर लोन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

महापौर ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों की किसी भी समस्या का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रूद्रपुर आगमन पर, उनके द्वारा व्यापारियों को दुकानों की चाबियां सौंपी जाएंगी। महापौर ने यह भी स्पष्ट किया कि दुकानों का आवंटन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा और किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय नहीं होगा।

वेंडिंग जोन के लिए अन्य स्थानों का भी चयन महापौर ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में अन्य स्थानों पर भी वेंडिंग जोन विकसित किए जाएंगे। जिन व्यापारियों को इस बार दुकानें नहीं मिल सकेंगी, उन्हें अगले वेंडिंग जोन में स्थान दिया जाएगा। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के तहत वेंडिंग जोन को व्यवस्थित किया जा रहा है, जिससे सड़कों पर जाम की समस्या कम होगी और ठेली व्यापारियों को उत्पीड़न से मुक्ति मिलेगी।

मुख्य नगर आयुक्त का बयान

मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बताया कि वेंडिंग जोन में 70 दुकानों का निर्माण किया गया है। व्यापारियों की मांग पर लागत से भी कम मूल्य पर दुकानें आवंटित की जा रही हैं। पानी, बिजली, सड़क सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन व्यापारियों को दुकानें आवंटित की जाएंगी, उन्हें अपनी ठेलियां नगर निगम में जमा करनी होंगी, ताकि भविष्य में सड़कों पर दोबारा ठेलियां न लगें।

पहली दुकान बुकिंग का भुगतान

सोमवार को वेंडिंग जोन में दुकान के लिए पहला भुगतान लघु व्यापारी सुभाष गुप्ता ने किया। उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से दुकान की 50% राशि का भुगतान किया। इसके अलावा, कई अन्य व्यापारियों ने भी ऑनलाइन माध्यम से अपने भुगतान कर दुकानें बुक कराई।

बैठक में उपस्थित लोग

बैठक में लघु व्यापारी एसोसिएशन के सरपरस्त गुलशन नारंग, अध्यक्ष सुरेश शर्मा, महेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, निशांत अरोरा, सुभाष गुप्ता, सुभाष रस्तौगी, प्रहलाद, प्रेम प्रकाश, रमन बाबू, रामपाल, आकश पाल, विरेन्द्र, सुधीर, राजा राम, कंचन कुमार, विशेष गुप्ता, राजेश गोस्वामी, महिपाल, राजू, अशोक कमल विश्वास समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।


Share