Breaking News

स्पा सेंटरों में अनियमितताएं पाए जाने पर 20,000 रुपये का चालान, एक सेंटर सील।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– ऊधम सिंह नगर जिले में स्पा सेंटरों पर की जा रही कार्रवाई के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने कोतवाली रुद्रपुर और पंतनगर थाना क्षेत्र के होटल और मेट्रोपोलिस मॉल में स्थित स्पा सेंटरों में चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में किया गया।

चेकिंग के दौरान दो स्पा सेंटरों में अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते 10,000-10,000 रुपये के जुर्माने के माननीय न्यायालय के चालान पुलिस एक्ट के तहत किए गए। इसके अलावा, सिविल लाइन स्थित सनसिटी प्लाजा में बिना रजिस्ट्रेशन और आवश्यक दस्तावेजों के चल रहे कोहिनूर नामक स्पा सेंटर को तत्काल बंद कराया गया। स्पा सेंटर मालिक को आवश्यक दस्तावेज़ पूरे करने पर ही संचालन की अनुमति दी जाएगी।

इस अभियान के तहत प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि बिना कानूनी प्रक्रिया का पालन किए स्पा सेंटरों का संचालन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Share