

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड सरकार ने आईएएस आनंद वर्धन को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। वह 1 अप्रैल 2025 से पदभार संभालेंगे। वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 31 मार्च को रिटायर हो रही हैं। आनंद वर्धन 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और राज्य के सबसे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं।
आनंद वर्धन बने मुख्य सचिव, कयासों पर लगा विराम
उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी के लिए आज का दिन बेहद खास रहा, क्योंकि लंबे समय से चल रही अटकलों के बाद आनंद वर्धन को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव घोषित कर दिया गया। उनकी नियुक्ति पहले से लगभग तय मानी जा रही थी, क्योंकि वह राज्य में सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं।
1 अप्रैल से संभालेंगे पदभार
वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। ऐसे में सरकार ने चार दिन पहले ही नए मुख्य सचिव की घोषणा कर दी। 1 अप्रैल से आनंद वर्धन उत्तराखंड के प्रशासनिक प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
1992 बैच के आईएएस हैं आनंद वर्धन
आनंद वर्धन उत्तराखंड में IAS कैडर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। अभी वह अपर मुख्य सचिव (ACS) के रूप में कार्यरत हैं। दिलचस्प बात यह है कि वर्तमान में उत्तराखंड में सिर्फ एक ही ACS स्तर का अधिकारी मौजूद है। ऐसे में सरकार के पास मुख्य सचिव के लिए किसी अन्य नाम का विकल्प नहीं था।
राधा रतूड़ी 31 मार्च को होंगी रिटायर, बन सकती हैं मुख्य सूचना आयुक्त
वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को दो बार छह-छह महीने का सेवा विस्तार मिल चुका था। रिटायरमेंट से पहले ही उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन कर दिया है।
उत्तराखंड सरकार को अप्रैल महीने तक हर हाल में मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति करनी होगी, क्योंकि अप्रैल में सूचना आयोग में सिर्फ एक सूचना आयुक्त बचेंगे, जिससे आयोग का कामकाज प्रभावित हो सकता है। ऐसे में राधा रतूड़ी के इस पद पर नियुक्त होने की संभावनाएं प्रबल मानी जा रही हैं।
आईएएस आनंद वर्धन की मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति उत्तराखंड की प्रशासनिक व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला है। वहीं, राधा रतूड़ी के भविष्य को लेकर भी जल्द ही बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। अब देखना यह होगा कि आनंद वर्धन प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था को किस दिशा में आगे ले जाते हैं।